लखनऊ:राजधानी के बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड मामले में निरुद्ध मुल्जिम राजेश तोमर को अदालत ने 20 घंटे के लिए पुलिस की कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया है. कस्टडी रिमांड की यह अवधि आठ व नौ अप्रैल की सुबह नौ बजे से सांय सात बजे तक होगी. प्रभारी सीजेएम पूर्णिमा सागर ने यह आदेश इस मामले के विवेचक व थानाध्यक्ष विभुतिखंड चंद्रशेखर सिंह की अर्जी पर दिया है.
अजीत सिंह हत्याकांड: राजेश तोमर की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर - लखनऊ न्यूज
राजधानी लखनऊ के बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड मामले में निरुद्ध मुल्जिम राजेश तोमर को अदालत ने 20 घंटे के लिए पुलिस की कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया है. कस्टडी रिमांड की यह अवधि आठ व नौ अप्रैल की सुबह नौ बजे से सांय सात बजे तक होगी.
इसे भी पढ़ें:-जाली नोट के कारोबारियों को चार-चार साल की सजा
विवेचक ने इस मुल्जिम का पांच दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर करने की दरख्वास्त की थी. यह कहते हुए कि इस घटना में घायल होने के बाद इसे डस्टर कार से जिस रास्ते से अपार्टमेंट लाया गया था, उसका भौतिक सत्यापन कराना है. इसने सुलतानपुर में जहां इलाज कराया था, उसकी भी जानकारी हासिल करनी है. घटना में प्रयुक्त आला कत्ल की बरामदगी करानी है. इस घटना में शामिल मुल्जिमों के छिपने के स्थानों को भी चिन्हित कराना है.