लखनऊ:बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या का मुख्य आरोपी फिरदौस लखनऊ पुलिस के खून का प्यासा बन चुका है. गोरख की हत्या करने के बाद से ही सभी की आंखों में धूल झोंक रहे फिरदौस को बिल से निकालने के लिए लखनऊ पुलिस ने बिहार से उसके पिता को राजधानी उठा लाई है. ऐसे में अब वो बौखला गया है. फिरदौस दो दर्जन शूटरों की फौज को लेकर बिहार में लखनऊ पुलिस का इंतजार कर रहा है.
फिरदौस के पिता को लखनऊ पुलिस ने उठाया
25 जून को बिहार के शिकारपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर व मोस्टवांटेड अपराधी गोरख ठाकुर उर्फ वीरेंद्र की लखनऊ के कैंट इलाके में दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप फिरदौस पर लगा था. तभी से लखनऊ पुलिस उसे व उसके 4 शूटरों की तलाश कर रही है. लखनऊ पुलिस की 4 टीम ने बिहार में हफ्तों डेरा भी डाला, लेकिन न ही फिरदौस हाथ लगा और न ही उसके शूटर. इसपर शुक्रवार को लखनऊ पुलिस की एक टीम नरकटियागंज के बरवा बरौली में फिरदौस के घर से उसके बाप सुहैल को उठा लाई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिता सुहैल ने पूछताछ में फिरदौस के हालिया ठिकानों व उसका नया मोबाइल नंबर भी बताया है.
लखनऊ पुलिस पर हमले के लिए शूटर्स लेकर घूम रहा फिरदौस
सूत्रों के मुताबिक, फिरदौस के पिता को उठाने के बाद लखनऊ पुलिस को इनपुट मिला है कि बाप के उठ जाने से अब फिरदौस बौखला गया है और उसने कुछ स्थानीय लोगों को बताया है कि वह अपनी गाड़ियों में 2 दर्जन हथियारों से लैश शूटर्स लेकर तैयार है. जैसे ही लखनऊ पुलिस ने उसे या फिर उसके परिवार को छूने की कोशिश की तो पुलिस वालों पर हमला बोल देगा.