लखनऊ:राजधानी में सरोजनीनगर पुलिस ने कक्षा 7 की छात्रा के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शनिवार को जेल भेज दिया.
सरोजिनी नगर इलाके के चिल्लावां गांव निवासी कक्षा 7 की छात्रा (14) ने गांव के युवक श्रवण कुमार पर आरोप लगाया था कि वह बीती 12 अक्टूबर की रात जब वह घर में अकेली थी. इसी दौरान श्रवण कुमार उर्फ गोलू घर में पानी पीने के बहाने घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. नाबालिग के चिल्लाने पर उसके पिता के आ जाने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला था.