लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आशियाना थाने से गुरुवार को फरार अपराधी राहुल को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आलाधिकारियों के निर्देश पर घटना के समय थाने में मौजूद दारोगा मनजीत सिंह पर घोर लापरवाही के चलते शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं पुलिस फरार गांजा तस्कर का झोपड़ पट्टी समेत पूर्व में जेल गए तस्करों से सुराग लगा रही है.
आशियाना थाने के दारोगा मनजीत सिंह गुरुवार को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए राहुल को लॉकअप से निकाल कर पूछताछ कर रिपोर्ट लिख रहे थे. इस बीच शातिर अपराधी ने दारोगा को बातों में उलझाए रखा और पेशाब करने के बहाने फरार हो गया.
घटना की जानकारी पर थाने परिसर में तैनात सभी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस पूरे इलाके में ताबड़तोड़ दबिश देनी शुरू की. पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया लेकिन आरोपी का कुछ पता नहीं चला. देर शाम तक मामला दबाए रखा और अपराधी के पकड़े जाने का इंस्पेक्टर केके तिवारी सहित सभी पुलिसकर्मी इंतजार करते रहें.
देर रात आलाधिकारियों को जानकारी
गुरुवार रात जब सोशल मीडिया पर थाने से फरार अपराधी की खबर वायरल होने लगी, तो इंस्पेक्टर ने इसकी जानकारी आलाधिकारियों की दी. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जमकर इंस्पेक्टर और दारोगा को फटकार लगाई. इसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं. जानकारी के अनुसार आरोपी स्मैक की पुड़िया बेच रहा था. उसी दौरान दारोगा मनजीत सिंह ने उसे गिरफ्तार किया था. आरोपी मूल रूप से रामनगर अलीगंज एटा का निवासी है. शुक्रवार देर रात अधिकारियों के निर्देश पर दारोगा मनजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.