उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MBA छात्र को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ गोलीकांड

लखनऊ के गोमतीनगर में एमबीए छात्र अंकुर तिवारी को गोली मारने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल घायल छात्र का लोहिया अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है.

lucknow news
लखनऊ में एमबीए छात्र को गोली मारने वाला गिरफ्तार.

By

Published : Jan 25, 2021, 1:20 PM IST

लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर के विराज खंड तीन में रविवार देर रात एमबीए छात्र अंकुर तिवारी को गोली मार दी गई. गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक आजमगढ़ के महाराजगंज के रहने वाले अंकुर तिवारी विराजखंड में किराए पर रहते हैं. लखनऊ के एक निजी संस्थान से एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं. रविवार देर रात करीब 12:15 बजे धनंजय सिंह नाम के ठेकेदार से उनकी कहासुनी हुई, जिसके बाद धनंजय ने गोली मार दी. गोली कमर के पास लगी है. छात्र को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.

डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि घटना के संबंध जांच की जा रही है. आरोपी से पूछताछ के बाद ही घटना के पीछे का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details