लखनऊ: जिले में लव, सेक्स और धोखे का मामला सामने आया है. यहां एक किशोरी के साथ आरोपी ने दिल्ली में रहते हुए दोस्ती की और उसके साथ दुष्कर्म का वीडियो बनाया. इतना ही नहीं आरोपी किशोरी का पीछा करते हुए लखनऊ पहुंच गया. इसके बाद वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने सोमवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी नई दिल्ली स्थित एक कपड़ा फैक्टरी में काम करता है. कुछ वक्त पहले तक किशोरी और उसके पिता भी दिल्ली में ही रह रहे थे. वहां पर रविंद्र और पीड़िता की पहचान हुई. शादी करने का झांसा देते हुए आरोपी ने किशोरी के साथ दुराचार किया फिर वीडियो रिकार्ड कर ब्लैकमेल करने लगा. कुछ वक्त पूर्व किशोरी और उसके पिता रहीमाबाद लौट आए. यह जानकारी मिलने पर आरोपी भी लखनऊ आया. किशोरी को ब्लैकमेल कर आरोपी ने मिलने का दबाव बनाया. मना करने पर पीड़िता की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. रहीमाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए रविंद्र को गिरफ्तार किया.