उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पीड़ित ने पुलिस पर लगाया आरोपियों से सांठगांठ करने का आरोप - लखनऊ में पूर्व मकान मालिक ने की मारपीट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दंपति के साथ मारपीट मामले में अभी तक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. वहीं पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है.

पुलिस पर लगाया आरोपियों से सांठगांठ करने का आरोप.
पुलिस पर लगाया आरोपियों से सांठगांठ करने का आरोप.

By

Published : Nov 10, 2020, 5:12 AM IST

लखनऊ: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में दंपति के साथ मारपीट करने वाले पूर्व मकान मालिक और उसके किरायेदार की पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. शनिवार रात को आरोपियों ने दंपति के साथ मारपीट की थी. पीड़ित दंपति ने हमलावरों पर मोबाइल और पर्स लूट का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ डेढ़ माह पहले आदर्श विहार निवासी राजू चौधरी के मकान में किराये पर रहता था. पीड़ित युवक ने बताया कि राजू की पत्नी उसकी पत्नी पर गलत काम करने का दबाव बनाती थी. पत्नी के विरोध पर उसे धमकाती थी. इसके बाद दंपति ने मकान खाली कर दिया और किराये के दूसरे मकान में रहने लगा.

आरोप है कि शनिवार रात राजू चौधरी अपने किरायेदार सोनू के साथ उसके घर के बाहर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. विरोध पर दोनों ने उसकी जमकर पिटाई की. बीच बचाव में आई उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई और उसके पकड़े फाड़ दिए गए.पीड़ित युवक दंपति के अनुसार पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details