लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को 11 वर्ष के बच्चे का शव बरामद किया गया. पुलिस तफ्तीश में पता चला कि इलेक्ट्रिशियन समीउल हसन ने बच्चे की हत्या की. हालांकि पुलिस अभी तक हत्या के पीछे का कारण बताने में नाकामयाब रही है.
लखनऊ: 15 मई से लापता बच्चे का शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार - बच्चे की हत्या
राजधानी लखनऊ में 15 मई को 11 वर्षीय बच्चा लापता हो गया था. गुरुवार को पुलिस ने बच्चे का शव एक इलेक्ट्रिशियन के कमरे से बरामद किया. पुलिस ने आरोपी इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के कमरे से शव बरामद
गुरुवार को आरोपी इलेक्ट्रिशियन समीउल हसन के कमरे से बच्चे का शव बरामद किया गया. पुलिस ने तफ्तीश की तो हत्या को अंजाम देने वाले इलेक्ट्रिशियन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी से पूछताछ चल रही है. अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है.
15 मई से था लापता
परिजनों ने बताया कि 11 वर्षीय अयान 15 मई से लापता था. जानकारी पर पुलिस लंबे समय से तफ्तीश कर रही थी लेकिन कोई पता नहीं चल सका था. अब बच्चे का शव बरामद किया गया है.