लखनऊ : किन्नर से दुराचार मामले में फरार आरोपी को पारा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित ने एसीपी कार्यालय से लेकर पारा थाने तक दौड़ लगाई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई थी. इसके बाद पीड़ित कोर्ट की शरण मे पहुंचा था. कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. इसके बाद से आरोपी फरार था. पीड़ित के मुताबिक मोहम्मद हफीज उर्फ अनस (Mohammad Hafeez alias Anas) निवासी पुरानी कांशीराम कॉलोनी हंसखेड़ा पारा से उसकी दोस्ती हुई थी.
दोस्ती के बाद वह एक दूसरे के घर आने जाने लगे. एक दिन हफीज ने पीड़ित को अपने घर बुलाया और उसके साथ दुराचार किया. इस दौरान हफीज ने चुपके से वीडियो बना लिया था. कुछ दिनों बाद हफीज गलत काम के लिए दबाव बनाने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. वीडियो डिलीट करने के एवज में हफीज ने 35 हजार रुपये भी ले लिए. इसके बाद भी हफीज बार बार रुपयों की मांग करने लगा. ब्लैकमेल से तंग आकर पीड़ित ने 24 दिसंबर 2021 को एसीपी अलीगंज से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई हुई. इसके बाद 11 जनवरी 2022 को पारा थाने जाकर थानाध्यक्ष पारा को तहरीर दी. लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई हुई.