लखनऊ : हजरतगंज पुलिस ने दो नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने अपने ही घर के पास रहने वाली 10 वर्षीय व 7 वर्षीय बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसकी शिकायत बच्चियों ने अपने परिजनों से की थी. परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी.
पुलिस के अनुसार आरोपी आकाश हजरतगंज क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में रहता है. उसके पड़ोस में ही एक और परिवार रहता है. जिनके घऱ में दो छोटी बच्चियां हैं. दोपहर में खेलते समय दोनों बच्चियां आकाश के पास पहुंची जहां आकाश में दोनों बच्चियों के साथ छेड़छाड़ (molesting girls) की थी. मामले की जानकारी होने के बाद बच्चियों के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की दी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.