लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में मंगलवार को विश्वविद्यालय दिवस उत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम खत्म होने के बाद खाने के दौरान छात्रा से छेड़खानी (Accused of molesting a girl student in BBAU) की गई. इसके विरोध में छात्रों ने कुलपति आवास का जबरदस्त घेराव किया. देर रात तक छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में मंगलवार को विश्वविद्यालय दिवस उत्सव का आयोजन अम्बेडकर भवन में हुआ. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद खाने के दौरान अव्यवस्था हुई. आरोप है कि उसी बीच एक छात्र ने एक छात्रा से छेड़खानी कर दी. इस पर छात्रा ने विरोध किया और मौके पर मौजूद उसके साथियों से आरोपी छात्र के साथ हाथापाई भी हुई. इस दौरान आरोपी छात्र की ओर से भी छात्र आ गए और भवन में मारपीट होने लगी. आरोप है कि मौके पर पहुंची प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम जिन छात्रों ने छेड़खानी की, उन्हें बचाकर निकाल ले गई. जिसके बाद आक्रोशित विद्यार्थी कुलपति आवास का घेराव कर न्याय की मांग करने लगे और कुलपति से मिलने की मांग करने लगे.