लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में महिलाओं और बेटियों के साथ हो रहीं छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को पुलिस ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है. आरोपी छात्रा का पीछा कर उस पर भद्दे अश्लील कमेंट कर रहा था. घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
छात्रा पर अश्लील कमेंट करने वाला शोहदा गिरफ्तार - लखनऊ अपराध
राजधानी लखनऊ की पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक शोहदे को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्रा का पीछा कर उस पर भद्दे अश्लील कमेंट कर रहा था.
लखनऊ में छात्रा के साथ छेड़छाड़ .
आरोपी युवक आकाश मोहनलालगंज का रहने वाला है. आरोप है कि युवक कई दिनों से छात्रा का पीछा कर उस पर अश्लील कमेंट करता आ रहा था. युवक की हरकत से आजिज होकर छात्रा ने इसकी सूचना मोहनलालगंज पुलिस को दी. मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक कृति सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी पर धारा 354 (घ) के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.