लखनऊः नाबालिग किशोरी को प्रेम प्रसंग में फंसाकर और बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और यौन शोषण करने के आरोपी को आशियाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को आशियाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा में जेल भेजा है.
लखनऊः यौन शोषण के आरोपी को भेजा गया जेल - आशियााना पुलिस
राजधानी लखनऊ की आशियाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवक पर आरोप है कि वह एक नाबालिग किशोरी को प्रेम प्रसंग में बहला-फुसलाकर भगा ले गया था और उसका यौन शोषण किया.
आशियाना थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि बीते 2 जुलाई को आरोपी युवक एक किशोरी को बहला फुसलाकर दिल्ली भगा ले गया था. आरोपी युवक थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार का रहने वाला है. इस मामले का मुकदमा स्थानीय थाना आशियाना में दर्ज हुआ था.
रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी युवक को देवी खेड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया. किशोरी का मेडिकल कराया गया और युवक के खिलाफ यौन शोषण और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा दिया गया.