उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक घंटे में मनचले को गिरफ्तार कर भेजा जेल - crime in lucknow

राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में बीएससी की एक छात्रा ने कमिश्नर से मनचले की शिकायत की. इसके 1 घंटे बाद ही पुलिस ने मनचले को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया. इससे पहले थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

एक घंटे में मनचले को गिरफ्तार कर भेजा जेल
एक घंटे में मनचले को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By

Published : Jan 5, 2021, 10:29 PM IST

लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक शोहदे को बीएससी की छात्रा को परेशान करना भारी पड़ गया है. छात्रा के कमिश्नर से शिकायत करते ही पुलिस ने शोहदे को एक घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.

बीएससी छात्रा ने कमिश्नर से की शिकायत

पूरा मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है, जहां गांव में रहने वाला आकाश शर्मा नामक युवक कई दिनों से गांव की ही रहने वाली एक छात्रा को काफी परेशान कर रहा था. बीएससी छात्रा ने कई बार उस युवक को मना किया था. साथ ही चेतावनी भी दी, लेकिन वह युवक नहीं माना. इसके बाद ही छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. बेटी से आपबीती सुनकर परिजनों ने मोहनलालगंज थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. साथ ही परिजनों को चलता कर दिया.

कमिश्नर से हुई शिकायत के बाद कार्रवाई

बता दें कि, मोहनलालगंज थाने में लिखित शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई थी. इसके बाद ही शोहदे से परेशान छात्रा ने इसकी शिकायत सीधा कमिश्नर से जाकर कर दी. छात्रा की शिकायत के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने कोतवाल को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कमिश्नर की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस ने आकाश शर्मा नामक शोहदे को एक घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. साथ ही छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details