उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माल में खेत जा रही महिला से की थी छेड़छाड़, पुलिस ने दो वर्ष बाद आरोपी को किया गिरफ्तार - Accused of molestation arrested

माल पुलिस ने दलित महिला से छेड़छाड़ के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने माल थाने में ग्राम रामपुर मजरा मसीढ़ा रतन के रहने वाले भैयालाल के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद भैयालाल गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था.

a
a

By

Published : Nov 9, 2022, 7:42 AM IST

लखनऊ : माल पुलिस (Mall police) ने महिला से छेड़छाड़ के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने माल थाने में ग्राम रामपुर मजरा मसीढ़ा रतन (Village Rampur Majra Masida Ratan) के रहने वाले भैयालाल के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद भैयालाल गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया.


माल थाना पुलिस (Mal Thana Police) के मुताबिक 20 मार्च 2020 को माल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. महिला के अनुसार वह सुबह अपने खेत जा रही थी. इसी दौरान भैयालाल ने उसे गलत इरादे से रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब उसने शोर मचाया तो कई लोग वहां आ गए. अपने को घिरता देख भैयालाल वहां से भाग गया. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी भैया लाल पर छेड़छाड़, एससी एसटी सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना के बाद से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके गांव और उसके मिलने वालों के घर पर कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह कभी पकड़ में नहीं आता था.



इंस्पेक्टर माल प्रवीण कुमार (Inspector Mal Praveen Kumar) ने बताया कि माल थाना क्षेत्र के मसीढ़ा रतन गांव के रहने वाले भैयालाल पर दो वर्ष पहले एक महिला ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. घटना के बाद से भैयालाल फरार चल रहा था. सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी घर पर मौजूद है. इसी दौरान पुलिस टीम ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कृष्णानगर में बैंककर्मी युवती और सरोजनीनगर में सेल्समैन ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details