लखनऊ : पीजीआई थाना अंतर्गत लौंगा खेड़ा की रहने वाली एक युवती ने अपने पिता और भाई पर चाकू से हमले का आरोप लगाते हुए जान से मारने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत रहने वाले तुलसीराम दोहरे 592/176 लौंगा खेड़ा तेलीबाग में रहते हैं. मकान के एक हिस्से में इनकी बेटी माही, बड़े बेटे का परिवार रहता है. तुलसीराम दूसरे हिस्से में अलग रहते हैं. युवती माही का आरोप है कि कुछ महीनों से घर मे रोज लड़ाई झगडे़ होते हैं. जिसकी वजह से उसने कोर्ट में केस भी किया है, पर ये लोग तब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं
युवती ने भाई और पिता पर लगाया जान से मारने का आरोप, मुकदमा दर्ज
पीजीआई थाना अंतर्गत लौंगा खेड़ा की रहने वाली एक युवती ने अपने पिता और भाई पर चाकू से हमले का आरोप लगाते हुए जान से मारने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.
20 नवंबर की शाम को 08.30 पर वाॅशिंग मशीन चलाने को लेकर मेरे भाई राज कुमार से झगड़ा हुआ, तो मैंने अपने पिता से उनको समझाने को कहा. इस पर पिता तुलसी राम दोहरे बेटे का साथ देने लगे और राजकुमार से कहा इसको चाकू से मार दो. पिता के उकसाने पर राज कुमार ने किचन में रखे चाकू से जान से मारने की नियत से मुझ पर हमला कर किया. हमले में मैं लहूलुहान हो गई. किसी तरह बचकर पास के क्लीनिक पहुंची और प्राथमिक उपचार कराया. इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस मुझे सिविल हास्पिटल ले गई वहां पर मेरा इलाज व मेडिकल हुआ. उधर पुलिस ने जानलेवा हमले की धाराओं सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.