लखनऊ: राजधानी लखनऊ पुलिस ने गुरुवार को नाबालिग के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने कन्या विवाह योजना के पैसे दिलाने का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण किया था. मामला कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र का है.
नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ की ताजा खबर
लखनऊ पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कन्या विवाह योजना के पैसे दिलाने का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण किया था.
जानकारी के अनुसार कानपुर देहात निवासी पप्पू संखवार ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को अखिलेश गौतम नाम का युवक 29 दिसंबर को कन्या विवाह योजना के तहत पैसा दिलाने के लिए अपने साथ इटौंजा लेकर गया था. उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, तो आरोपी औरैया में पाया गया. पुलिस ने औरैया से आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने किशोरी को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.