लखनऊः राजधानी में 18 अक्टूबर को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने गुजरात में पकड़े गये दो प्रमुख आरोपियों को गुरुवार देर शाम इंचार्ज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार के आवास में पेश किया. पुलिस के मांगने पर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दो दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर दे दिया है.
दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड
पूर्व कोर्ट ने दोनों को आईपीसी की धारा 302, 120बी और 201 के तहत 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में ले लिया था. बाद में अभियोजन की ओर से अर्जी देकर दोनों की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की गई थी. वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अवधेश सिंह ने अर्जी पर बहस करते हुए कोर्ट से कहा कि अभी देानों से काफी पूंछताछ करनी है और इस केस से जुड़े अहम पहलुओं की जांच के लिए देानों को पुलिस कस्टडी में देना आवश्यक है.