उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: इंस्पेक्टर का हत्यारोपी बना पीएम जनकल्याण योजना का महामंत्री - इंस्पेक्टर का हत्यारोपी पीएम जनकल्याण योजना का महामंत्री

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में हुई हिंसा में एक इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई थी. बीजेपी ने हत्या के आरोपी शिखर अग्रवाल को पीएम जनकल्याण योजना का महामंत्री बनाया है. इस पर कांग्रेस ने यूपी की योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं.

यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार
यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार

By

Published : Jul 18, 2020, 8:06 PM IST

लखनऊ:कुछ साल पहले बुलंदशहर में भड़की हिंसा में एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी. इसके बाद हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसे जमानत मिल गई थी. भारतीय जनता पार्टी ने जेल की सजा काटकर जमानत पर बाहर आने वाले शख्स शिखर अग्रवाल को पीएम जनकल्याण योजना का महामंत्री बनाया है, जिस पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को इसी तरह के चरित्र वाली पार्टी करार दिया है.

यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार.
यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने कहा कि बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार को न्याय तो नहीं मिला, लेकिन उनकी हत्या के मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को बीजेपी ने उपहार स्वरुप ‘पीएम जनकल्याण योजना’ के महामंत्री का पद जरूर दे दिया है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का दोहरी चाल-चरित्र है. एक ओर तो जनता के हक में लोकतंत्र और जनकल्याण की बात करते हैं, दूसरी ओर गंभीर अपराधों में लिप्त अधिकारियों को पद भी देते हैं. कुछ साल पहले केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी हत्यारों को माला पहनाकर स्वागत किया था. जनकल्याण और लोकतंत्र की बात करने वाले योगी की पार्टी जनता के साथ बड़े ही नियोजित रूप से धोखा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details