उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएफए बनाने के नाम पर 80 लाख रुपए हड़पने का आरोप, मामला दर्ज - सिक्योरिटी मनी

सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अनन्त इंटरप्राइजेज के मालिक प्रभात अस्थाना ने एक कंपनी के तीन निदेशकों सहित चार लोगों पर सीएफए बनाने के नाम पर 80 लाख रुपए हड़पने (80 lakh rupees) का मामला दर्ज कराया है.

a
a

By

Published : Nov 3, 2022, 11:09 PM IST

लखनऊ. सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अनन्त इंटरप्राइजेज के मालिक प्रभात अस्थाना ने एक कंपनी के तीन निदेशकों सहित चार लोगों पर सीएफए बनाने के नाम पर 80 लाख रुपए हड़पने (80 lakh rupees) का मामला दर्ज कराया है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


अनंत इंटरप्राइजेज के मालिक प्रभात अस्थाना का आरोप है कि एक कंपनी के अधिकारियों ने दो प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रोडक्ट (सैनिटाइजर और डिओडरेंट) बिक्री के लिए उन्हें पूरे भारत का सीएफए नियुक्त करने का प्रस्ताव देते हुए वर्ष 2020 में एक अनुबंध किया था. इस अनुबंध के तहत प्रभात से सिक्योरिटी मनी के नाम पर 80 लाख रुपये जमा करवाए गए थे. बाद में कंपनी द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष 5 करोड़ रुपये का टर्नओवर होने पर उसमें से 2 प्रतिशत कमीशन प्रभात अस्थाना को दिया जाएगा. उनका आरोप है कि 2 वर्ष इंतजार करने के बाद भी प्रभात को कुछ नहीं मिला. बाद में जब अपने साथ ठगी होने की भनक लगी तो प्रभात अस्थाना ने जुवेनॉर हेल्थ केयर कंपनी के एनएसएम गंगेश झा, डायरेक्टर निकुंज प्रदीप मेहदिया, श्रेयस रमाशंकर मेहदिया और अनुराधा मदन खेतल से सिक्योरिटी मनी की मांग की तो चारों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया, जिससे परेशान होकर पीड़ित प्रभात अस्थाना ने मामले की तहरीर सरोजनीनगर थाने में दी. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.


सरोजिनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के मुताबिक प्रभात अस्थाना की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लेखपाल का पैसे लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details