लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजधानी में दर्ज सामूहिक दुराचार के एक मामले में अभियुक्त को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. हालांकि न्यायालय ने अभियुक्त को ट्रायल के दौरान निचली अदालत के समक्ष लगातार उपस्थित रहने का भी आदेश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने अभियुक्त शैलेंद्र सिंह की याचिका पर दिया.
अभियुक्त व उसके साथियों के खिलाफ राजधानी के चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. अभियुक्त पर पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर अपने साथियों के साथ दुराचार करने का आरोप है. वह अक्टूबर 2020 से ही जेल में है. अभियुक्त की ओर से दलील दी गई कि उसे मामले में झूठा फंसया गया है.
यह भी पढ़ें :हिजबुल मुजाहिदीन के दो 'ओवर ग्राउंड वर्कर्स' के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट