उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग को चूना लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ हिंदी खबरें

लखनऊ में बिजली विभाग को चूना लगाने का मामला सामने आया है. बिजली विभाग के पास जो वायर पहुंचाए जाते थे, वह डुप्लीकेट वायर होते थे. इस मामले की शिकायत पर केबल कम्पनी के पदाधिकारियों द्वारा अनय ट्रेडर्स के मालिक दीपक अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है.

चूना लगाने वाला गिरफ्तार
चूना लगाने वाला गिरफ्तार

By

Published : Jan 22, 2021, 10:53 PM IST

लखनऊ:राजधानी की बाजार खाला पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो बिजली विभाग को चूना लगाने का काम करता था. बिजली विभाग के पास जो वायर पहुंचाए जाते थे, वह डुप्लीकेट वायर होते थे. केबल कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस को बताया गया था कि अनय ट्रेडर्स के मालिक दीपक अग्रवाल तिलक नगर ऐशबाग निवासी द्वारा बिजली के डुप्लीकेट वायर की सप्लाई कर रहा है. इस मामले पर बाजार खाला में एक मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी दीपक अग्रवाल के गोदाम पर पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोदाम से 71 से अधिक डुप्लीकेट वायर बरामद किए. साथ ही उस गोदाम मालिक को गिरफ्तार कर लिया.

डुप्लीकेट वायर बरामद

इंस्पेक्टर बाजार खाला धनंजय सिंह ने इस मामले में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गोदाम में कंपनी के डुप्लीकेट वायर रखकर बिजली विभाग को सप्लाई किया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने केबल कंपनी के पदाधिकारियों की तरफ से शिकायत पत्र लेकर उस गोदाम पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस को उस गोदाम से 71 बंडल आरआर केवल ब्रांड के डुप्लीकेट बिजली कॉपर वायर मिले. इसके बाद पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी दीपक अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details