लखनऊः पुरानी रंजिश को लेकर मारने पीटने व थाने में बंद करने के बाद 50 हजार रुपए लेकर छोड़ने का आरोप राजधानी के एक दरोगा पर लगा है. नाका थाने में तैनात उक्त दरोगा आलोक चौधरी के विरुद्ध इन आरोपों को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग वाली अर्जी पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने नाका थाना से आगामी 17 जनवरी के लिए रिपोर्ट तलब की है.
अदालत के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग वाली अर्जी शिकायतकर्ता गौरव यादव ने दाखिल की है जिसमें आरोप लगाया है कि उसका मित्र रवीश गत 3 दिसंबर को उसकी मोटरसाइकिल लेकर गया था, जिसे नाके थाने पर तैनात दरोगा आलोक चौधरी ने रात्रि 12:30 बजे रोक लिया।
ये भी पढ़ेंः दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे, जानें कब बिछड़े और फिर क्यों मिले?