लखनऊ/जयपुर:जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लाखों की ठगी के मामले में एक आरोपी (accused of Cyber Fraud arrested) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद जाकिर को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त और पूर्व आईएएस डीबी गुप्ता की पुत्रवधु के साथ आरोपियों ने साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी परिचित बनकर रुपए भेजने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था.
गिरफ्तार आरोपी फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खाते का प्रयोग कर ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और फर्जी सिम बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अनजान लोगों को कॉल कर परिचित होने का बहाना कर खाते में रुपये डलवाने का लालच देकर उन्हें क्यूआर कोड भेजकर उनके खाते से रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर ठगी करता था. आरोपी इस काम के लिए फर्जी सिम कार्ड और बैंक खाते का प्रयोग करता था.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जांच अधिकारी तूफान मल के मुताबिक इस संबंध में पीड़िता की ओर से 4 नवंबर 2021 को थाने में मामला दर्ज कराया गया था.