लखनऊ:राजकीय निर्माण निगम में भ्रष्टाचार के आरोपी और विजिलेंस जांच का सामना कर रहे अपर परियोजना प्रबंधक राकेश चंद्रा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, जिसको लेकर निर्माण निगम के अंदर से ही सवाल उठ रहे हैं, लेकिन कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.
लखनऊ: राजकीय निर्माण निगम में भ्रष्टाचार के आरोपी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, उठ रहे सवाल - अंबेडकर पार्क घोटाले
राजधानी लखनऊ में राजकीय निर्माण निगम में भ्रष्टाचार के आरोपी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. जिसके बाद से इसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
राजकीय निर्माण निगम.
राजधानी लखनऊ में अंबेडकर पार्क घोटाले में आरोपी और विजिलेंस जांच का सामना कर रहे अपर परियोजना प्रबंधक राकेश चंद्रा को निर्माण निगम के एमडी उत्तम कुमार गहलोत ने अतिरिक्त महाप्रबंधक तकनीकी मुख्यालय बनाया है. इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जब एक व्यक्ति के खिलाफ इतनी महत्वपूर्ण गंभीर जांच हो रही है तो उसे ये अहम जिम्मेदारी क्यों दी गई.
- निर्माण निगम के उत्तम कुमार गहलोत से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
- उत्तम कुमार गहलोत ने कहा कि जांच चल रही है, लेकिन अभी उन्हें दोषी करार नहीं दिया गया है. निगम के अंदर उनकी तैनाती जायज है.
- उत्तम कुमार गहलोत इसका जवाब नहीं दे पाए कि जब विजिलेंस जांच हो रही है तो किसी आरोपी अभियंता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के पीछे मंशा क्या है.
- अंबेडकर पार्क में हुए घोटाले को लेकर राकेश चंद्रा लोकायुक्त की जांच में भी दोषी पाए गए थे और उनके खिलाफ विजिलेंस की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें-राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी, जांच में सामने आई लूट की बात