लखनऊ: बाबरी विवादित ढांचा विध्वंस मामले में आज सीबीआई की विशेष कोर्ट फैसला सुनाया जाएगी. फैसला सुनने के लिए अदालत पहुंचने से पहले 32 आरोपियों में से एक आरोपी रामजी गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बाबरी विध्वंस केस के आरोपी रामजी गुप्ता ने ईटीवी भारत से की बातचीत
विवादित बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में आज सीबीआई की विशेष कोर्ट फैसला सुनाने वाली है. इस मामले में 49 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें से एक आरोपी रामजी गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
राम मंदिर का फैसला हिंदुओं के पक्ष में हुआ है. उसी प्रकार राम प्रभु चाहेंगे तो आज का भी फैसला होगा. 28 साल से हम लोग लड़ रहे हैं. मैं तो जन्मभूमि का प्रभारी था. हम रामलला के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सीबीआई ने हमको एक महीने के लिए जेल में भी रखा था. उन्होंने कहा कि मैं ढांचा गिरने के बाद अकेला मैं ही जेल गया था. उसके बाद मेरी जमानत हुई. कोर्ट से सजा मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा हम देखेंगे. हम लोगों को पूरा विश्वास है कि हम लोगों के पक्ष में फैसला आएगा. प्रभु राम के पक्ष में फैसला आएगा. जैसे मंदिर निर्माण आज कल चल रहा है. उसी प्रकार हम लोगों का सम्मानजनक फैसला आएगा. जज महोदय हमारे पक्ष में फैसला देंगे.
उन्होंने कहा कि उक्त वक्त मौके पर अनगिनत कार सेवक थे. किसने क्या किया ये सीबीआई नहीं बता सकती. 49 लोगों को आरोपी बनाया है. वहां 4 लाख कारसेवक थे. लेकिन हम लोग भगवान राम के भक्त हैं. उनके लिए प्राण भी दे सकते हैं और आगे भी प्राण देंगे.