लखनऊ:राजधानी के काकोरी के जेहटा रोड स्थित एक शराब दुकान के सेल्समैन रोहित कश्यप को गोली मारने वाले आरोपी नक्का उर्फ सजीवन निवासी ग्राम दौलतखेड़ा को रविवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत काकोरी पुलिस ने तीन लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है, जबकि एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. घटना में शामिल चार लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
इन्स्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर के मुताबिक शराब दुकान के पास कैंटीन संचालक रामकिशोर से हुए विवाद में बीच बचाव कर रहे शराब सेल्समैन रोहित कश्यप को कुछ दबंगों ने गोली मार दी थी. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों पर नामजद मुक़दना दर्ज कराया था, जिसमें से दो आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया था. इंस्पेक्टर के अनुसार दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी विशाल यादव उमराव खेड़ा को पिछले सप्ताह घटना में प्रयोग तमंचे और कारतूस खोखे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया घटना में शामिल मनीष यादव ने भी न्यायालय में सरेंडर कर दिया था.
फरार चल रहे आरोपी को गिरफ़्तार कर भेजा गया जेल
घटना को अंजाम देने के बाद विशाल का साथी नक्का उर्फ सजीवन फ़रार चल रहा था, जिसको काकोरी पुलिस ने जागर्स पार्क के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस पकड़कर जेल भेज चुकी है.
हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार - हत्या का प्रयास
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने हत्या का प्रयास कर फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोपी युवक ने एक शराब सेल्समैन को गोली मारी थी.
हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार
काकोरी पुलिस ने 16 मार्च को शराब सेल्समैन को गोली मारने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत काकोरी पुलिस ने तीन लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है,जबकि एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.