लखनऊः जानकीपुराम पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसने उनकी बेटी को जान देने के लिए उकसाया था, जिससे बेटी ने आत्महत्या कर ली. ऐसे आरोपी को रविवार को जानकीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
महिला को जान देने के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
जानकीपुरम की रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने जानकीपुरम थाने में जानकीपुरम विस्तार सीतापुर रोड निवासी रितिक उर्फ विभु सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. रविवार को मुखबिर की सूचना पर जानकीपुरम पुलिस ने रितिक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. वहीं से उसे जेल भेज दिया गया.