उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी मां-बेटे गिरफ्तार - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने मां और बेटे को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार है.

accused mother and son arrested for woman murder case in lucknow
मड़ियांव थाना

By

Published : May 11, 2020, 9:03 PM IST

लखनऊ: मड़ियांव थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में मां और बेटे को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

मामले की जानकारी देतीं डीसीपी.

दरअसल, मड़ियांव थाना क्षेत्र में 8 मई को एक महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद मृतका अनीता की बेटी सुमन ने खुशीराम नाम के एक युवक और उसके बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. इस पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए पुलिस ने इस मामले में खुशीराम की पत्नी रेखा और बेटे आकाश को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, खुशीराम की पत्नी रेखा उससे छह वर्षों से अलग रह रही थी. इसी दौरान खुशीराम का मृतका अनीता के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पत्नी और बेटे को डर था कि खुशीराम अपनी संपत्ति में अनीता को भी हिस्सेदार न बना दे. इसी को लेकर रेखा और आकाश ने मिलकर अनीता को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से ही खुशीराम फरार है.

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टॉफ को आवाजाही में न हो परेशानी

8 मई को अनीता नाम की महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. इस मामले में मृतका की बेटी ने तहरीर दी थी, जिसमें खुशीराम और उसके बेटे आकाश को आरोपी बनाया गया था. खुशीराम मनचले प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके कारण पूरी तरह से यह संदेह है कि खुशीराम भी इस मामले में संलिप्त है. फरार खुशीराम की तलाश की जा रही है.
-शालिनी, डीसीपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details