उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पति ने की पत्नी की गला काटकर हत्या - आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

राजधानी लखनऊ में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

पत्नी की हत्या कर भागा हत्यारा पति.
पत्नी की हत्या कर भागा हत्यारा पति.

By

Published : Jun 14, 2020, 8:33 PM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना ठाकुरगंज अंतर्गत मरी माता मंदिर के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब 35 वर्षीय पार्वती के पति ने अवैध संबंधों के शक में उसका गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. चीख पुकार सुनकर घर के बाहर इखट्ठा हुए मोहल्ले के लोगों पर उसने पथराव किया और उसके बाद वहां से भाग निकला.

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र निवासी पार्वती के पति मिठाईलाल ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काट कर जान ले ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुआ आला कत्ल मौके से बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक पार्वती का अपने पति मिठाईलाल से बीते कुछ दिनों से कहासुनी चल रही थी, लेकिन अचानक रविवार को घर से चीख पुकार की आवाजें आने पर मालूम चला कि मिठाईलाल ने अपनी पत्नी का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार मिठाईलाल की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details