लखनऊ : राजधानी पुलिस की मुस्तैदी के दावों की पोल खोलती हुई एक घटना सामने आई है. शनिवार रात निगोहा पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया था. शातिर चोर पेट दर्द का बहाना बनाकर कर सिपाही को चकमा देकर लॉकअप से फरार( accused escaped) हो गया. इस बात की जानकारी लगते ही थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.
इस बात की जानकारी इंस्पेक्टर और सीओ को हुई तो थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए. मामले पर ग्रामीण एसपी ने संज्ञान लेते हुए लापरवाही बरतने पर दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया.
सुबह चोर हो गया फरार
जानकारी के मुताबिक, निगोहा थाने में तैनात दारोगा अरुण कुमार मिश्रा व गोपाल शर्मा ने पुलिस बल के साथ शनिवार देर गश्त के दौरान शातिर चोर सुधीर पासी को सुदौली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया था. उसके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ था. चोर ने पूछताछ में अपना परिचय सुधीर पासी उफरापुर बहादुर खेड़ा थाना बछरावां रायबरेली के रूप में दिया था. पुलिस उसको हिरासत में लेकर कार्रवाई को आगे बढ़ा रही थी. इसी बीच सुबह शातिर ने पुलिस को चकमा देने के लिए पेट दर्द का बहाना बनाया. जैसे ही लॉकअप का ताला खुला चोर रफूचक्कर हो गया.