लखनऊ:राजधानी के गोमती नगर विस्तार पुलिस (Gomti Nagar Extension Police) ने जालसाजी के मुकदमे में मिर्जापुर के रहने वाले राजकुमार सिंह को शनिवार को गिरफ्तार (Fraudster arrested in Lucknow) किया है. आरोप है कि राजकुमार सिंह ने एहसास फाउंडेशन संस्थान में रहते हुए इस संस्था को कूट रचित फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से हड़पने की साजिश रची थी. संस्थान के सचिव संतोष कुमार सिंह की तहरीर पर गोमती नगर विस्तार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार सिंह वर्ष 2008 से एहसान फाउंडेशन संस्था के कर्मचारी के भांति कार्य करता था, जिनके विरुद्ध अजीत कुमार सिंह औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों द्वारा वर्ष 2018 में शिकायत की गई कि प्रबंधक राजकुमार सिंह द्वारा फर्जी अंक पत्र दिया गया है. साथ ही निजी औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान को हड़पने की नीयत से संस्था के फर्जी लेटर पैड पर काल्पनिक शर्ते लिखते हुए संस्था के प्राधिकारियों के कूटरचित हस्ताक्षर बनाए गए, जिसके सम्बंध में एहसास फाउंडेशन के सचिव संतोष कुमार सिंह ने थाना गोमतीनगर विस्तार पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर किया गया था.