लखनऊ:राजधानी के ग्रामीण इलाके में पड़ने वाले माल थाना क्षेत्र के उमराव गांव में रहने वाले रजनीश मौर्या उर्फ कृष्णा और उसके भाई अंकित के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. इसके बाद बीते बुधवार को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करने पहुंची टीम पर गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला करते हुए दारोगा को बंधक भी बना लिया था. गांव में भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू किया था. पुलिस ने तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया था, जबकि चार आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस हमले में फरार चारों आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया है.
पुलिस टीम पर किया था हमला
दो दिन पूर्व दबिश देने गई पुलिस टीम पर छह से अधिक दबंगों ने हमला कर दिया था. इस हमले में दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर पुलिसकर्मियों को घेरा था और उन पर हमला करते हुए दारोगा को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें चार आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. आज पुलिस ने फरार राम प्रकाश मोर्या, सौरभ कुमार उर्फ जैवी उर्फ राज मौर्या, अमन मौर्या और अमित मौर्या को गिरफ्तार कर लिया.
यह था पूरा मामला
उमराव गांव निवासी रजनीश मौर्या उर्फ कृष्णा और उसके भाई अंकित के खिलाफ साल 2014 में एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. दोनों आरोपी भाई इस मामले में न्यायालय में भी हाजिर नहीं हुए थे. इसके बाद ही न्यायालय ने दोनों भाइयों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था. गैर जमानती वारंट जारी होते ही माल पुलिस बुधवार को उमरावल गांव में दबिश देने पहुंची थी. इस टीम में दारोगा प्रेमचंद यादव, दरोगा नीरज, सिपाही उमेश, सिपाही विवेक और अजय यादव शामिल थे.
पढ़ें:खुलासा: पिता, सौतेली मां और भाई-बहन ने मिलकर की युवक की हत्या
यह टीम दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए जैसे ही गांव में दाखिल हुई. तभी दोनों भाइयों के परिजनों ने पुलिस टीम को घेर लिया. इसी बीच शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी आ गए. इसी दौरान ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला करने के साथ-साथ उन पर पथराव भी कर दिया. इसी बीच ग्रामीणों ने दारोगा प्रेमचंद यादव और सिपाही नीरज को बंधक बना लिया. इस हमले में ग्रामीणों से बचकर निकले पुलिसकर्मियों ने थाने पर इस बात की जानकारी दी. तभी गांव में भारी पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी पहुंचे और बंधक बने पुलिसकर्मियों को छुड़ाते हुए महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.