उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - triple murder case

लखनऊ में ट्रिपल मर्डर मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी अंशु को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आरोपी का नाम सुनील उर्फ अंशु है. पुलिस के मुताबिक उसने ही वारदात को अंजाम दिया था.

जानकारी देते आदित्य लांगेह, एसपी ग्रामीण
जानकारी देते आदित्य लांगेह, एसपी ग्रामीण

By

Published : Aug 26, 2020, 8:56 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में हुए ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी ग्रामीण ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कैसे एक स्मैकिया ने तीन कत्ल को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक ट्रिपल मर्डर में एक ही व्यक्ति अंशु शामिल था जिसने आत्मसम्मान में तीनों कत्ल को अंजाम दिया.

ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा
राजधानी के निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को तीन लाशें मिलने से सनसनी फैल गई थी. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी. फिलहाल पुलिस ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सुनील उर्फ अंशु नामक व्यक्ति ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि सुनील उर्फ अंशु निगोहा के उदयपुर का रहने वाला है. वह नशे का आदि है. वारदात वाले दिन जब वह रास्ते से जा रहा था तब बुजुर्ग दंपति में से बुजुर्ग बाहर बैठ कर पैसे गिन रहे थे. सुनील ने बुजुर्ग से पैसों की मांग की, जिसके बाद बुजुर्ग दंपति ने उसे डांट फटकार के बाद भगा दिया. इसी बात से नाराज स्मैकिया अंशु गुस्से में वापस आया और उसने बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी. वहीं चौकीदार की हत्या के पीछे भी इसी व्यक्ति का हाथ पुलिस ने बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details