लखनऊ: राजधानी के हुसैनगंज क्षेत्र में रेलकर्मी शाहनवाज की हत्या का मामला सामने आया था. जानकारी के मुताबिक शाहनवाज को प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सरेआम गोली मारी गई थी, जिसके बाद ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपी को पकड़कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है आरोपी का नाम मिर्जा मोहम्मद अक्षरी है, जिसको गिरफ्तार कर के कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसको 14 दिन के लिए जेल भेजा है.
लखनऊ: प्रॉपर्टी को लेकर हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - लखनऊ समाचार
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेलकर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है.
प्रॉपर्टी विवाद में हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार.
जानिए क्या है पूरा मामला
- लखनऊ में प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर रेलकर्मी शहनवाज की हत्या के मामला आया था.
- लखनऊ पुलिस घटना के बाद से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
- मंगलवार को पुलिस ने शाहनवाज की हत्या करने वाले आरोपी को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया.
- कोर्ट ने आरोपी मिर्जा मोहम्मद असगरी को 14 दिन की जेल के लिए भेज दिया है.