लखनऊ:लाउंज मैनेजर हत्या केस के मामले में तालकटोरा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को कैसरबाग बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. टीम ने हत्या के आरोप में गॉडफादर लान लाउंज के मालिक सैफ, उसकी पत्नी व आमिर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लखनऊ: लाउंज मैनेजर की हत्या में शामिल पति-पत्नी गिरफ्तार - लखनऊ समाचार
राजधानी के कैसरबाग में बुधवार को क्लासिक अपार्टमेंट में छत से फेंक कर युवक की हत्या के मामले में तालकटोरा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
लाउंज मैनेजर की हत्या में शामिल पति-पत्नी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी -
- बुधवार को हजरतगंज स्थित गॉडफादर लाउंज में मैनेजर प्रशांत पांडे की कैसरबाग के क्लासिक अपार्टमेंट से गिरकर संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी को मौत का कारण बताया गया था.
- शरीर पर चोट के निशान बता रहे थे कि इस घटना से पहले प्रशांत को बुरी तरीके से पीटा गया था.
- इस मामले में प्रशांत के भाई पंकज ने लाउंज मालिक सैफ पर अपने भाई के अपहरण और हत्या करने का मामला दर्ज कराया था.
- तालकटोरा पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- आरोपियों के पास से अपहरण में प्रयुक्त वाहन, सीसी कैमरे का डीवीआर, मृतक का एटीएम, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद हुआ है.
- आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, यूपी 32 बीके 8914 हीरो होंडा स्प्लेंडर भी बरामद हुई है.
- आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में धनंजय सिंह, इंस्पेक्टर तालकटोरा, एडिशनल निरीक्षक फूलचंद, विजय सिंह, आलोक यादव, जयचंद बाबू शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें -लखनऊ: क्लासिक अपार्टमेंट की छत से युवक ने लगाई छलांग