लखनऊ : कानून की लाख सख्ती के बावजूद प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. लखनऊ के बाजार खाला कोतवाली अंतर्गत भवानीगंज में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. हालांकि क्षेत्रीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा लिख कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ : 5 साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - राजधानी लखनऊ में बालात्कार
राजधानी लखनऊ के बाजार खाला कोतवाली अंतर्गत भवानीगंज में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है पूरा मामला
- मासूम के साथ छेड़छाड़ की यह वारदात उस वक्त घटी, जब वह अपने घर से निकलकर हलवाई की दुकान पर कुछ समान खरीदने जा रही थी.
- वहीं मौका देखकर आरोपी दुकानदार ने मासूम बच्ची के साथ अभद्र हरकत शुरू कर दी.
- जिसके बाद बच्ची के विरोध करने पर मामला क्षेत्रीय लोगों की नजर में आया तो वहीं मौके पर पहुंचे पिता ने दुकान पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.
- इस पर आरोपी ने पहले तो सबको अपने रौब में लेने की कोशिश की, लेकिन हंगामा बढ़ता देख अचानक वहां से फरार हो गया.
- वहीं बच्चे के परिजन इस मामले की शिकायत लेकर बाजार खाला थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
- पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.