लखनऊ: राजधानी में छात्रा के मोबाइल पर अश्लील भेजकर प्रताड़ित करने वाले आरोपी और उसके भाई को मड़ियांव थाना पुलिस ने रविार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. एक स्कूल के ऑनलाइन क्लास वाले व्हाट्सएप ग्रुप में विदेशी नंबर से एक युवक जुड़ गया. कुछ दिनों बाद ही इस ग्रुप से एक छात्रा का मोबाइल नम्बर निकालकर उसके नंबर पर अश्लील मैसेज भेजकर प्रताड़ित कर रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक, कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्रा सेक्टर-क्यू स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई करती है. लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कॉलेज का एक ग्रुप बनाया गया था, जिसमें बच्चों को ऑनलाइन क्लास दी जा रही थी. इस ग्रुप में शिक्षक द्वारा कुछ छात्रों को भी ग्रुप एडमिन बनाया गया था. इसके बाद ही उस ग्रुप पर विदेशी नंबर 1(781)905-0469 ऐड है जो भारतीय नंबर नहीं है. उसके बाद ही इसी नंबर से 8वीं की छात्रा किशोरी का नंबर निकालकर उसके पास अश्लील मैसेज भेजे जाने लगे. जब उस किशोरी द्वारा उस नंबर को ब्लॉक कर दिया गया तो उसके बाद ही व्हाट्सएप नंबर 1(605)8462684, 1(862)9263521, 1(270)4319940 एवं 1(832)6314603 से फोन किया गया. फोन करने पर उसके साथ अभद्र भाषा का स्तेमाल कर उल-जुलूल लांछन लगाए गए. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने स्थानीय थाना और अधिकारियों के पास मामले से अवगत कराया. पुलिस ने उस शिकायती पत्र के आधार पर 17 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया था.