लखनऊ: राजधानी के थाना नगराम पुलिस ने एक महिला को भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मो. अजीज निवासी महोबागंज कोतवाली लखीमपुर खीरी है.
लखनऊ: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक महिला को भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के ऊपर एससी-एसटी एक्ट, दुष्कर्म और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
जानें पूरा मामला
जिले के नगराम थाने के अंतर्गत पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर उसके पास से अपहरण की गई महिला को सकुशल बरामद कर लिया है. नगराम की रहने वाली एक महिला को एक युवक ने अपनी बातों के जाल में फसाकर उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ठेका शराब के पास कस्बा नगराम अब्बास मोड़ से गिरफ्तार किया है. पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को जेल भेज दिया गया.
एसआई उमाशंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता को अगवा कर दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने किसी को बताने को लेकर जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के ऊपर एससी-एसटी एक्ट, दुष्कर्म और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.