लखनऊ: हाथरस की घटना पर विरोध दर्ज कराने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता आशीष कनौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास के लिए ऑनलाइन चप्पल की बुकिंग की. बताया जाता है कि ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद आशीष ने इसका सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के बाद गौतम पल्ली थाने में आशीष कनौजिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एसएचओ गौतम पल्ली ने बताया कि एफआईआर दर्ज करके आरोपी कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आशीष कनौजिया की ओर से बुक किए गए चप्पल के ऑर्डर को कैंसिल करा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, हाथरस की घटना पर विरोध दर्ज कराने के लिए सपा नेता आशीष कनौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए ऑनलाइन चप्पल बुक कराया था. एसएचओ गौतम पल्ली ने बताया कि एफआईआर दर्ज करके आरोपी कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले हजरतगंज थाने में सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी. बता दें, हाथरस की घटना को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.
सीएम योगी के पते पर चप्पल ऑर्डर करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए सपा नेता ने सीएम योगी के सरकारी आवास 5 कालिदास लिए ऑनलाइन चप्पल की बुकिंग कर दी. मामला प्रकाश में आने के बाद सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीएम योगी (फाइल फोटो).
अधिकारियों का कहना है कि लगातार लखनऊ पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी बनाए हुए हैं. ऐसे में आपत्तिजनक और भ्रामक तथ्यों को पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.