लखनऊ:राजधानी के लुलु मॉल में बिना अनुमति के नमाज पढ़ने वाले पांचवें आरोपी मोहम्मद आदिल को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को चौपटिया इलाके से गिरफ्तार किया गया है. वह पुराने शहर का रहने वाला है.
बता दें कि 10 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन हुआ था. 12 जुलाई को इस मॉल में बिना अनुमति के कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी थी. इसका काफी विरोध हुआ था. मॉल के पीआरओ ने 14 जुलाई को इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके बाद से लखनऊ पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी.