लखनऊ:राजधानी की हुसैनगंज थाने की पुलिस ने एक युवक को नाम बलकर महिला के साथ शारीरिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला ने जब आरोपी से शादी करने की बात कही, तो उसने आनाकानी शुरू कर दी. बाद में पीड़ित महिला को जानकारी हुई कि उस युवक का नाम अनस है और वह रोहित नाम रखकर उस महिला से मिला था, जिसके बाद पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाम बदलकर महिला से बनाया संबंध, आरोपी गिरफ्तार - नाम बदलकर महिला का शारीरिक शोषण
लखनऊ में पुलिस ने एक युवक को एक युवक को नाम बलकर महिला के साथ शारीरिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का नाम अनस है और वह रोहित नाम रखकर उस महिला से मिला था.
पुराना किला सहीद नगर का रहने वाले अनस की उम्र लगभग 20 साल है. अनस पर आरोप है कि उसने एक महिला के साथ कई महीनों तक नाम बदलकर उसका शारीरिक शोषण किया. महिला के 4 बच्चे भी हैं. जब महिला ने शादी की बात कहीं तो आकोपी अनसे ने महिला से किनारा करना शुरू कर दिया. पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हुसैनगंज स्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि "एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि अनस नामक युवक उसके पास नाम बदल कर आया और उससे काफी नज़दीकियां बढ़ाई. जब शादी की बात कही गई तो उसने किनारा करना शुरू कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर धारा 376, 323, 506 एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को पुराना किला के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच भी की जा रही है."