उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः रिटायर्ड जज के फर्जी सिग्नेचर बनाकर पैसे निकालने वाला गिरफ्तार - रिटायर्ड जज के खाते से फर्जीवाड़ा

लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सेवानिवृत्त जज से ऑनलाइन फर्जीवाड़ा करने के मामले में आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

accused arrested for doing fraud
पंकज बिहार गिरफ्तार

By

Published : Nov 26, 2019, 10:29 AM IST

लखनऊः एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में लखनऊ पुलिस 'अभियान 420' के तहत बड़ी कामयाबी हासिल कर रही है. एसपी ट्रांस गोमती के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में गाजियाबाद से रिटायर्ड जज के खाते से फर्जी सिग्नेचर करके पैसे निकालने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते संवाददाता.

घटना महानगर क्षेत्र की है.

  • फर्जी सिग्नेचर करके रिटायर्ड जज के खाते से नेट बैंकिंग के माध्यम से 11 लाख 87 हजार रुपये की निकासी की गई थी.
  • घटना के बाद रिटायर्ड जज की पत्नी ने पंकज विहार पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी.
  • 'ऑपरेशन 420' के तहत महानगर पुलिस आरोपी को तलाश रही थी.
  • सूचना मिली की आरोपी गाजियाबाद में है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त पंकज विहार को गिरफ्तार कर लिया.
  • पंकज विहार पर रिटायर जज की पत्नी ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.
  • महानगर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details