लखनऊ: जिले की गाजीपुर थाना क्षेत्र की थाना पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब एक आम नागरिक ने सूचना मिली कि कोई नया दरोगा मुंशी पुलिया चौराहे पर खड़ा होकर कार का चालान काटकर लोगों से 1100 रुपये जुर्माना वसूल रहा है. इस दरोगा को पहले कभी इधर देखा नहीं गया था.
इसके बाद थाना प्रभारी और मुंशी पुलिया चौकी प्रभारी मुंशीपुलिया से पॉलिटेक्निक रोड पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक शख्स वर्दी में खड़ा होकर लोगों का चालान काटकर उनसे 1100 रुपये जुर्माना वसूल रहा है. पुलिस ने उसके पास जाकर कहा कि हमारा भी चालान काट दो. वसूली में मशगूल वर्दीधारी की नजर पुलिस पर पड़ी. असली पुलिस को मौके पर देख आरोपी की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. आरोपी ने पुलिस से अपना जुर्म कबूल किया कि वह नकली दरोगा है. आरोपी पुलिस से माफी मांगने लगा.
इसे भी पढ़े-फर्जी दारोगा बनकर रौब गांठ रहे युवक को पुलिस ने दबोचा