उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: फर्जी दरोगा काट रहा था चालान, असली पुलिस पहुंचने पर जोड़ने लगा हाथ - Challan deducted fake inspector

लखनऊ में शुकवार को एक दरोगा बनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी हाथ-पैर जोड़ने शुरू कर दिए.

etv bharat
फर्जी दरोगा गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2022, 8:58 AM IST

लखनऊ: जिले की गाजीपुर थाना क्षेत्र की थाना पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब एक आम नागरिक ने सूचना मिली कि कोई नया दरोगा मुंशी पुलिया चौराहे पर खड़ा होकर कार का चालान काटकर लोगों से 1100 रुपये जुर्माना वसूल रहा है. इस दरोगा को पहले कभी इधर देखा नहीं गया था.


इसके बाद थाना प्रभारी और मुंशी पुलिया चौकी प्रभारी मुंशीपुलिया से पॉलिटेक्निक रोड पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक शख्स वर्दी में खड़ा होकर लोगों का चालान काटकर उनसे 1100 रुपये जुर्माना वसूल रहा है. पुलिस ने उसके पास जाकर कहा कि हमारा भी चालान काट दो. वसूली में मशगूल वर्दीधारी की नजर पुलिस पर पड़ी. असली पुलिस को मौके पर देख आरोपी की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. आरोपी ने पुलिस से अपना जुर्म कबूल किया कि वह नकली दरोगा है. आरोपी पुलिस से माफी मांगने लगा.

इसे भी पढ़े-फर्जी दारोगा बनकर रौब गांठ रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

पुलिस के मुताबिक आरोपी से थाने ले जाकर पूछताछ की गयी. नकली दरोगा ने अपना नाम अभिषेक मिश्रा बताया. वो मूल रूप से प्रयागराज जिले के थाना सुराव का रहने वाला है. काफी समय से वह लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके में रह रहा है. उसने मुंशी पुरा चौराहे पर रोड पर खड़ी गाड़ियों से चालान की धमकी देकर अवैध वसूली करने की तरकीब सोची. आरोपी दो दिन पहले से वसूली कर रहा था. सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details