लखनऊ: गोमतीनगर विनीत प्लाजा स्थित बॉडी हंक जिम संचालक दीपक कनौजिया ने दोस्त गौरव मिश्रा के नाम पर छह लाख का लोन पास कराया था. मानसिक बीमारी से ग्रसित गौरव दोस्त के मंसूबे से अंजान था. किस्त नहीं मिलने पर बैंक की तरफ से रिकवरी नोटिस भेजा गया था. दोस्त के चंगुल में फंस कर गौरव ने अवसाद में आकर खुदकुशी कर ली थी. गोमतीनगर पुलिस ने गुरुवार को दीपक कनौजिया और गबन में शामिल शब्बीर हुसैन को गिरफ्तार किया है.
फोटो कापी मशीन के लिए कराया था लोन
विनीतखंड-छह निवासी उपेंद्र नाथ मिश्रा का बेटा गौरव विनीत प्लाजा में स्टेशनरी और फोटो कॉपी की दुकान चलाता था. बचपन में गौरव सड़क हादसे का शिकार हुआ था. वह बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार हो गया था. उपेंद्र ने बेटे को दुकान खुलवाई थी. गौरव के पड़ोस में बॉडी हंक जिम हैं, जिसका संचालक दीपक कनौजिया है. गौरव की बीमारी के बारे में पता चलने पर दीपक ने दोस्त शब्बीर हुसैन के साथ मिल कर धोखाधड़ी की साजिश रची.
पढ़ें-रिश्ते का खूनः मोबाइल फोन के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या
वहीं दूसरी तरफ व्यापार में घाटा होने के कारण गौरव परेशान था. आरोपी ने गौरव को पुरानी फोटो कापी मशीन बेच कर नई मशीन लेने के लिए कहा. दीपक ने परिचित शब्बीर हुसैन से छह लाख रुपये का कोटेशन तैयार कराया. जिसकी मदद से यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया पत्रकारपुरम शाखा से गौरव के नाम पर लोन पास कराया. बैंक से जारी हुए लोन में से डेढ़ लाख रुपये की मशीन शब्बीर हुसैन ने सप्लाई की थी. बचे हुए साढ़े चार लाख रुपये दीपक ने हड़प लिए थे.