उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मार्बल व्यापारी से लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - मार्बल व्यापारी से लूट

लखनऊ में चार साल पहले एक मार्बल व्यापारी से 2 लाख की ठगी की गई थी. इम मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

lucknow news  lucknow crime news  cheating marble trader of lakhs  Accused arrested  लखनऊ न्यूज  लखनऊ खबर  मार्बल व्यापारी से लूट  मार्बल व्यापारी से लाखों की लूट
मार्बल सप्लाई करने वाले व्यापारी से ठगी.

By

Published : Jun 4, 2021, 10:45 PM IST

लखनऊ: राजधानी के वजीरगंज पुलिस ने मार्बल सप्लाई करने का झांसा देकर व्यापारी से दो लाख लूट कर चार साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान नागौर निवासी रिचपाल उर्फ बृजलाल और दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साल 2017 में श्याम प्रकाश अग्रवाल ने धोखाधड़ी का मुकदमा इन दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि मार्बल सप्लाई करने की बात कहते हुए दो लाख लेकर यह आरोपी रफूचक्कर हो गए थे. तय वक्त पर मार्बल न मिलने पर पीड़ित ने फोन पर संपर्क किया तो नंबर कई दिनों तक तो बंद रहा. तब जाकर व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ें- बलरामपुर: शॉपिंग मार्ट खुलवाने के नाम पर व्यापारी से 55 लाख की ठगी

इंस्पेक्टर वजीरगंज धनंजय पांडेय ने बताया कि जांच के बाद पकड़े गए दोनों आरोपी दोषी पाए गए हैं. यह आरोपी 4 साल से फरार चल रहे थे, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इन दोनों को काफी समय से तलाश कर रही थी. इस बीच रिचपाल और दिनेश आंध्र प्रदेश के गुल्ला मंडी में मौजूद होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. उसी आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details