उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर के ट्वीटर अकाउंट पर शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार - ट्वीटर अकाउंट पर शिकायत

सोशल मीडिया पर छात्रा की पिटाई के वीडियो को लेकर एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के ऊपर इससे पूर्व भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 19, 2021, 4:01 AM IST

लखनऊ: सोशल मीडिया पर छात्रा की पिटाई करते हुए एक युवक का वीडियो काफी वायरल हो रहा था. इसको देखते हुए एक युवती ने ट्विटर के माध्यम से पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को शिकायत की. उसने बताया कि विकास रावत नामक युवक एक लड़की को कल्ली पश्चिम स्थित उसकी पिटाई कर रहा है. यह वीडियो भी उसने उस ट्विटर अकाउंट पर डाला था. इसमें पुलिस पहले तो यह बताती रही कि यह वीडियो एक साल पुराना है और इसमें कार्रवाई भी की जा चुकी है, लेकिन कमिश्नर के ट्विटर अकाउंट पर इस तरह की शिकायत देखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के ऊपर इससे पूर्व भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

युवती ने की थी शिकायत

युवती ने ट्विटर के माध्यम से पुलिस कमिश्नर लखनऊ को ट्वीट करके शिकायत की थी. इसमें उसने बताया कि कल्ली पश्चिम लखनऊ निवासी विकास रावत ने लड़की की पिटाई की और उसके दोस्तों ने वीडियो बनाया है. विकास ब्लैक मेलिंग के लिए खुद यह सब कर रहा था. विकास वीडियो के माध्यम से पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसने एक बात का जिक्र और किया था कि विकास पर लूट का मुकदमा पीजीआई थाने में दर्ज है. इस बात का संज्ञान एसीपी कैंट बीनू सिंह ने लिया और उसके खिलाफ पीजीआई थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया. इसके बाद तत्काल आरोपी विकास रावत को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें:लखनऊ को दहलाने की साजिश करने वाले 2 लोग गिरफ्तार, UP में जारी अलर्ट

इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

इस मामले में इंस्पेक्टर पीजीआई आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना है. वायरल वीडियो में प्रदर्शित युवक इससे पहले 2019 में धारा 323, 354, 506 धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट में जेल भेजा जा चुका है. वहीं, उन्होंने कहा कि आज वायरल हुए वीडियो में आरोपी वही है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 323/294 का अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details