उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी क्यूआर कोड लगा करता था शराब की सप्लाई, गिरफ्तार - अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

भारी मात्रा में अन्य प्रदेशों की शराब को लखनऊ में लाकर फर्जी क्यूआर कोड लगाकर यूपी में बनी शराब के रूप में सप्लाई करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के पास से कई बोतल अवैध शराब और भारी मात्रा में खाली बोतलों के ढक्कन बरामद किए गए.

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

By

Published : Jan 4, 2021, 10:39 PM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना हसनगंज व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम ने फर्जी क्यूआर कोड लगाकर शराब सप्लाई करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से 44 अवैध शराब की बोतलें और 2075 खाली बोतलों के ढक्कन बरामद किए गए.

फर्जी क्यूआर कोड लगी बोतल भारी मात्रा में बरामद
कमिश्नरेट की पुलिस टीम व आबकारी टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अभियुक्त जायसवाल उर्फ गुंजन को 44 अदद बोतल अवैध शराब व खाली बोतल अद्धा, पौवा व कूट रचित क्यूआर कोड एवं 2075 शराब के बोतलों के ढक्कन के साथ गिरफ्तार किया गया.

पकड़े गए अभियुक्त ने लखनऊ में भारी मात्रा में अन्य प्रदेशों की शराब को तस्करी कर लाया है. इसके बाद उन बोतलों पर फर्जी क्यूआर कोड लगाकर यूपी की शराब के रूप में प्रस्तुत कर लाभ कमाया है. वहीं दूसरा अभियुक्त गौरव जायसवाल उर्फ गोल्डी निवासी 538k-1/703 त्रिवेणीनगर हसनगंज लखनऊ मौके से फरार हो गया. अभियुक्तों के खलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details