लखनऊ : चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ आरोपी मेडिकल के दौरान फरार हो गया. इस मामले में दो सिपाहियों पर मुकदमा लिखकर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई. वहीं फरार आरोपी भीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे जेल भेज दिया गया है.
पुलिस का दावा है कि उसके पास से स्मैक बरामद की गई है. आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद बाराबंकी में अपने नशेबाज साथियों के साथ मिलकर नशा कर रहा था. आरोपी अपने नशेबाज साथियों के साथ उनके अड्डे पर छिपा हुआ था. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
चिनहट कोतवाल घनश्याम मणि त्रिपाठी की मानें तो 23 अगस्त को चोरी के मामले में आरोपी भीम को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसको मल्हौर के सीएससी से मेडिकल परीक्षण के लिए दो सिपाहियों के साथ भेजा गया था.
यह भी पढ़ें :लखनऊ में 23 पार्किंग का ठेका खत्म, वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई