उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक बोट घोटालाः बीएन तिवारी की दो और लग्जरी गाड़ियों का लगा पता - luxury vehicles got to know by eow

बाइक बोट घोटाले के आरोपी बीएन तिवारी की दो और लग्जरी गाड़ियों का पता चल गया है. दोनों गाड़ियां सुलतानपुर के सपा के पूर्व विधायक के पास थी. पूर्व विधायक के गुर्गों ने दोनों लग्जरी गाड़ियों को बीएन तिवारी के ऑफिस पर खड़ी करके फरार हो गए. वहीं बीएन तिवारी के किसी कर्मचारी दोनों गाड़ियों को ठिकाने लगा दिया है.

बीएन तिवारी
बीएन तिवारी

By

Published : Mar 14, 2021, 12:53 AM IST

लखनऊः बाइक बोट घोटाले के आरोपी बीएन तिवारी की दो और लग्जरी गाड़ियों का पता चल गया है. दोनों गाड़ियां सुलतानपुर के सपा के पूर्व विधायक के पास थी. ईओडब्ल्यू द्वारा दो लग्जरी गाड़ियों समेत करोड़ों की संपत्तियां जब्त करने की खबर मीडिया में आने के बाद पूर्व विधायक के खेमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पूर्व विधायक के गुर्गे आये और दोनों लग्जरी गाड़ियां चैनल मालिक बीएन तिवारी के गोमतीनगर स्थित ऑफिस पर खड़ी किए और चाबी रिसेप्शन पर फेंक भाग खड़े हुए. इसी बीचे एक कर्मचारी ने दोनों गाड़ियां ठिकाने लगा दी. ईओडब्ल्यू अब इन दोनों गाड़ियों की पड़ताल में जुट गई है.

सपा के पूर्व विधायक ने निवेश किए थे पांच करोड़
ईओडब्ल्यू की मानें तो आरोपी बीएन तिवारी अपने कई पूंजीपति साथियों का पैसा कारोबार में निवेश कराया था. इनमें सुलतानपुर के सपा के एक पूर्व विधायक भी शामिल हैं. पूर्व विधायक ने बीएन तिवारी के साथ 5 करोड़ रुपये लगाए थे. बाइक बोट घोटाले में चैनल मालिक बीएन तिवारी के फंसने के बाद विधायक ने अपना पैसा लौटाने का दबाव बनाया. पैसा न लौटाने पर पूर्व विधायक ने चैनल में घुसकर बीएन तिवारी से अभद्रता की और उसकी मर्सिडीज और एक एसयूवी लग्जरी गाड़ियां उठा ले गए थे.

कर्मचारी ने गाड़ी को लगाया ठिकाने
ईओडब्ल्यू द्वारा आरोपी बीएन तिवारी को रिमांड पर लेकर दो लग्जरी गाड़ियां बरामद करने की खबर मीडिया में आने के बाद पूर्व विधायक के खेमे में हड़कंप मच गया. खुद को जांच के दायरे में फंसता देख शनिवार दोपहर पूर्व विधायक के गुर्गे दोनों गाड़ियां चैनल मालिक बीएन तिवारी के गोमती नगर स्थित ऑफिस में खड़ी कर चाबी रिसेप्शन पर फेंक कर भाग खड़े हुए. मालिक के करीबी और चैनल का काम देख रहे एक कर्मचारी ने आनन-फानन में दोनों गाड़ियां वहां से हटवा दी. गाड़ी कहां ले जाई गईं ? ईओडब्ल्यू इसकी पड़ताल में जुट गया है. बताया जा रहा था कि दोनों गाड़ियां चैनल मालिक के बेटे कुश और मनोज के पास हैं.

यह भी पढ़ेंः-स्वामी प्रसाद मौर्य ने महिला से की अभद्रता, वीडियो वायरल

भाजपा विधायक और बिल्डर ने भी फंसाए हैं करोड़ों
ईओडब्ल्यू सूत्रों की मानें तो भाजपा के विधायक और एक बड़े बिल्डर ने भी बाइक बोट घोटाला के आरोपी बीएन तिवारी के साथ करोड़ों रुपये फंसाये हैं. बीएन तिवारी के फंसने के बाद वह भी अपना रुपया लौटाने का दबाव बना रहे थे. बीएन तिवारी के न्यूजज चैनल के ऑफिस में कई बार हंगामा भी काट चुके हैं. हालांकि, ईओडब्ल्यू की जांच के चलते वह चुपचाप मामला शांत होने का इंतजार कर रहे हैं.

ये था मामला
ईओडब्ल्यू के एसपी ने बताया कि 4200 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में एक टीवी चैनल के निदेशक बीएन तिवारी को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. ईओडब्ल्यू ने कोर्ट के आदेश पर बीएन तिवारी को रिमांड पर लेकर दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की थी. ईओडब्ल्यू को चैनल मालिक बीएन तिवारी के बेटे कुश और मनोज समेत दो और गाड़ियों की तलाश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details